UPCET 2021 Counselling Schedule Released: उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, UPCET 2021 परीक्षा अगले माह 05 और 06 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है. इससे पहले, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (AKTU) ने UPCET 2021 के लिए टेंटेटिव काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, MTech, MArch, MPharma और MDes को छोड़कर सभी कोर्सेज़ के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल जी ने बताया कि UPCET प्रवेश के शेड्यूल निम्नवत रहेंगे।#dg_nta#74_alok@Vineetkansal2 #UPCET pic.twitter.com/vNurBOGG2W
— AKTU (@AKTU_Lucknow) August 27, 2021
उम्मीदवार 16 सितंबर से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. काउंसलिंग परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी. AKTU ने अपने ट्विटर अकाउंट पर काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. हालांकि, यह काउंसलिंग शेड्यूल केवल अस्थायी है और कभी भी बदल सकता है.
काउंसलिंग 3 राउंड में होगी जिसकी पूरी जानकारी ऊपर मौजूद है. परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 05 और 06 सितंबर को आयोजित की जानी है. यह राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा दोनों दिन विभिन्न कोर्सेज़ के लिए आयोजित की जाएगी. UPCET 2021 की शिफ्ट और अवधि अलग-अलग कोर्स/पेपर के लिए अलग-अलग है. अन्य सभी जानकारिया उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.