UP BEd JEE Admit Card 2024: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवार, यूपी बीएड में एडमिशन के लिए एंट्रेंस का फॉर्म भरा था, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर यूपी बीएड जेईई का अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूनिक आईडी और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.
यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE) 2024 एग्जाम 9 जून को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार, नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना यूपी बीएड जेईई 2024 एडमिट कार्ड एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. इसके आवेदन 10 फरवरी से 30 अप्रैल 2024 तक चले थे, जबकि रिजल्ट (UP BEd JEE Result 2024) 30 जून को जारी किया जाएगा.
UP BEd JEE Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर UP BEd JEE 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे यूनिक आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
यूपी बीएड एग्जाम पैटर्न
यूपी बीएड जेईई में दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइम-मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे. पेपर-1 में दो सेक्शन - जनरल नॉलेज और लैंग्वेज हैं, जबकि पेपर-2 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और संबंधित विषय शामिल हैं. प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक पेपर के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट (3 घंटे) का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटा जाएगा.