UGC NET June 2023 Application: यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 10 मई से शुरू हो रही है. यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट जून एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. उन्होंने टि्वटर के माध्यम से जानकारी साझा की है कि यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा के आवेदन 10 मई से शुरू होंगे और 31 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे.
जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 13 जून से 22 जून तक अलग-अलग डेट्स पर आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जूनियर रीसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. परीक्षा कुल 83 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं.
UGC NET June 2023: आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे आवेदन लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपने बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 4: अब लॉगिन कर फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे.
स्टेप 5: फीस जमा करनी होगी और फाइनल सब्मिट करना होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें