NVS Admission, Class 11 JNVST 2023 Exam Date: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं एडमिशन 2023 लेटरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे सेलेक्शन टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. छात्र परीक्षा के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
JNV Admission 2023 Test Date: इस दिन होगा एग्जाम
11वीं में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 22 जुलाई 2023 को सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. छात्र, 31 मई 2023 तक सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 1 जून को खुलेगी और 2 जून, 2023 को बंद होगी.
JNVST 2023 eligibility criteria: कौन कर सकता है आवेदन?
जिन छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2022-23/2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की है, जहां JNV है, वे आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो इच्छुक छात्र का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए. जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
📢 NVS invites online application for admission to Class-XI in JNVs against vacant seats likely to be available through Lateral Entry Selection Test for Session 2023-24
📆 Last Date : 31 May 2023
📝 Exam Date : 22 Jul 2023
💻 Register Now : https://t.co/SoBDOh9wYY#LEST2023 #JNV pic.twitter.com/zxGEQlYe8A— NVS (@CommissionerNVS) May 11, 2023
JNV Class 11 Admission 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JNV Class 11 Admission 2023 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: जेएनवीएस 11वीं एडमिशन का एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: फीस जमा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-