NEET UG 2022 Scorecard @neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 07 सितंबर को नीट यूजी 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करने जा रहा है. NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि रिजल्ट और कैंडिडेट स्कोरकार्ड 07 सितंबर को जारी किए जाएंगे. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्त को जारी की गई है जिसपर कैंडिडेट्स को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. एनटीए अब सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट रिलीज़ करने के लिए तैयार है.
NEET UG Result 2022 Direct Link LIVE Updates: Check Here
NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था जिसमें कुल 18,72,343 उम्मीदवार शामिल हुए थे. उम्मीदवारों को लंबे समय से एग्जाम रिजल्ट और स्कोरकार्ड का इंतजार है जो आज खत्म होने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अपने स्कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा.
कितना स्कोर होगा सेफ
एग्जाम कुल 720 नंबर का होता है, जिसमें अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी होता है. मेडिकल एडमिशन एक्सपर्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी के लिए AIQ 15% कोटा के तहत सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को 650 से अधिक स्कोर करना होगा. वहीं, स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर 600 से अधिक स्कोर वाले उम्मीदवार सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकते हैं. दूसरी तरफ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भी यह स्कोर AIQ सीटों के लिए 640 और स्टेट सीटों के लिए 590 तक रह सकता है.
SC कैटेगरी के लिए AIQ काउंसलिंग में सरकारी सीट पाने के लिए 450 का स्कोर सेफ माना जा सकता है जबकि स्टेट कोटा के लिए 385 तक स्कोर करना होगा. वहीं ST कैटेगरी के लिए 400 के स्कोर पर सरकारी सीट पर एडमिशन मिल सकता है.
उम्मीदवार याद रखें कि यह कट-ऑफ बीते वर्षों के रिजल्ट और एडमिशन के आधार एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए हैं. इस वर्ष की परीक्षा के रिजल्ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर कुछ ही देर में जारी की जाएगी.