राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के रिजल्ट 07 सितंबर, 2022 को घोषित कर दिए गए थे. परीक्षा में शामिल हुए 17,64,571 परीक्षार्थियों में से, कुल 9,93,069 क्वालिफाई हुए हैं. जो उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं, वे अब पसंद के मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला पा सकेंगे. इसके लिए ऑल इंडिया कोटा और स्टेट सीटों की काउंसलिंग आयोजित की जाती है. काउंसलिंग का प्रोसेज जल्द शुरू होने वाला है. उम्मीदवार मेडिकल प्रोसेस की पूरी जानकारी देख लें.
NEET 2022 काउंसलिंग का प्रोसेस
उम्मीदवार ऑल इंडिया कोटा सीटों और स्टेट काउंसलिंग की सीटों पर एडमिशन पा सकेंगे. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ऑल इंडिया कोटा AIQ की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जबकि अन्य 85 फीसदी सीटों के लिए स्टेट वाइस काउंसलिंग आयोजित की जाती है.
NEET AIQ काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित होने की संभावना है. यदि सीटें इसके बाद भी खाली रहती हैं, तो अतिरिक्त राउंड आयोजित किया जा सकता है. काउंसलिंग लिंक एक्टिव होने के बाद सबसे पहले सभी योग्य उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को कॉलेज और कोर्स का चयन करना होगा जिसके आधार पर और उनके NEET स्कोर के आधार पर, छात्रों को कॉलेज अलॉट किए जाते हैं.
NEET Counselling सीट अलॉटमेंट लिस्ट के पहले राउंड की घोषणा के बाद यदि किसी उम्मीदवार को कॉलेज/ पसंद का कोर्स मिलता है, तो उन्हें सीट बुक करने के लिए फीस जमा करने और अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होते हैं. यदि उन्हें अलॉटेट सीट पसंद नहीं है तो वे अगले राउंड का इंतजार कर सकते हैं. अगले राउंड में खाली सीटों पर अलॉटमेंट मिल सकता है. ध्यान रखें कि दूसरे राउंड में मॉप-अप राउंड में अपग्रेडेशन का कोई विकल्प नहीं होगा.
NEET 2022 Counselling के दूसरे राउंड में आवंटित सीट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजाइन करने या काउंसलिंग के आगे के किसी भी राउंड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वे उम्मीदवार जो दूसरे राउंड में अलॉटेड सीट पर एडमिशन नहीं लेंगे, वे केवल मोप-अप राउंड में फीस डिपोजिट कर नये रजिस्ट्रेशन के साथ आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे. काउंसलिंग टेंटेटिवली सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकते हैं जिसकी जानकारी NMC की नोटिस में जारी की जा चुकी है.