scorecardresearch
 

NEET UG 2022: AFMS संस्थानों में बीएससी नर्सिंग के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य, NTA का नोटिस जारी

NEET UG 2022 Application: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज करें. एप्लिकेशन अब 20 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे.

Advertisement
X
NTA NEET UG 2022:
NTA NEET UG 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 मई तक कर सकते हैं अप्‍लाई
  • NTA ने जारी किया नया नोटिस

NEET UG 2022 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज करें. एप्लिकेशन अब 20 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे.

इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई थी. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के महानिदेशक के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है. जो उम्‍मीदवार AFCM मेडिकल कॉलेजों में BSc नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें इस साल से नीट प्रवेश परीक्षा देनी होगी. 

NEET UG 2022: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें और 'रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरें' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, आवेदन संख्या नोट करें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
स्‍टेप 4: अब निर्धारित मोड या प्रारूप द्वारा शुल्क का भुगतान कर दें.
स्‍टेप 5: अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर कर लें.

NTA द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, "सार्वजनिक नोटिस दिनांक 01 मई और 05 मई 2022 की निरंतरता में, और महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्यालय से प्राप्त अनुरोध के मद्देनजर, एप्लिकेशफ फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है." नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसी महिला उम्मीदवार जो AFMS संस्थानों में बीएससी नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन लेना चाहती हैं, उन्‍हें NEET UG 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी होगा.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement