NIFT Admission 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) आज, 31 दिसंबर को सभी शैक्षणिक कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन विंडो बंद कर देगा. वे सभी उम्मीदवार, जो बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ डिजाइन सहित अन्य कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी NIFT 2023 एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in या niftadmissions.in पर जाना होगा. संस्थान आवेदकों को 01 जनवरी से 08 जनवरी के बीच 5,000 रुपये के अतिरिक्त लेट फीस के भुगतान के साथ रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देगा. NIFT 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन या अपडेट करने की विंडो 09 जनवरी को खुलेगी.
NIFT Admission 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in पर जाएं.
स्टेप 2: परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर, सभी जरूरी जानकारी सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: अब लॉगिन करें और जरूरी जानकारी भर दें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
NIFT 2023 प्रवेश परीक्षा 05 फरवरी को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर BDes CAT, BDes, BFT, MDes CAT, MDes, MFM और MFT कोर्सेज़ के लिए सैंपल पेपर्स भी उपलब्ध हैं. वेबसाइट पर पिछले वर्ष के पेपर भी उपलब्ध कराए गए हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें