NEET Result 2022, Answer Key Top 20 Medical College List in India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 की आंसर-की और रिजल्ट (NEET Result 2022) जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार 17 जुलाई 2022 को आयोजित हुई नीट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. नीट रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. नीट रिजल्ट से पहले देश के टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देख लीजिए.
टॉप 20 मेडिकल कॉलेज लिस्ट 2022
रैंक - संस्थान का नाम - स्कोर
1 रैंक - ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली - (स्कोर 91.60)
2 रैंक - पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ - (स्कोर 79.00)
3 रैंक - क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर - (स्कोर 72.84)
4 रैंक - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर - (स्कोर 71.56)
5 रैंक - बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी - 68.12
6 रैंक - जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी - (स्कोर 67.64)
7 रैंक - संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ - (स्कोर 67.18)
8 रैंक - अमृता विश्वास विद्यापीठम, कोयंबटूर - (स्कोर 66.49)
9 रैंक - श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम - (स्कोर 65.17)
10 रैंक - कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल - (स्कोर 63.89)
11 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश (स्कोर 61.68)
12 मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल हॉस्पिटल, तमिलनाडु (स्कोर 60.71)
13 इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज, नई दिल्ली (स्कोर 58.79)
14 सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक (स्कोर 58.49)
15 श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, तमिलनाडु (स्कोर 57.92)
16 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) जोधपुर (स्कोर 57.47)
17 डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे (स्कोर 57.41)
18 शिक्षा `ओ` अनुसन्धान, ओडिशा (स्कोर 57.21)
19 वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली (स्कोर 57.15)
20 एस.आर.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु (स्कोर 57.05)
बता दें कि बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2022 के आधार पर जारी की गई है. एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट तैयार करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के कई आधार शामिल होते हैं, इनमें- टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं.