scorecardresearch
 

NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट कैंसिल, चॉइस फिलिंग फिर शुरू

NEET PG Counselling 2022 Round 1 Result withdrawn: एमसीसी ने 27 सितंबर, 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. इसके अलावा एमसीसी ने फिर से चॉइस फिलिंग खोलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
NEET PG Counselling 2022
NEET PG Counselling 2022

NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी काउंसलिंग पहले राउंड का रिजल्ट (NEET PG Counselling 2022 Round 1 Result) रद्द कर दिया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in पर जरूरी नोटिस जारी कर प्रोविजनल रिजल्ट कैंसिल किए जाने की सूचना दी है. इसके साथ ही एमसीसी ने चॉइस फिलिंग फिर से खोलने का फैसला लिया है.

क्यों कैंसिल हुआ नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट?
एमसीसी ने 27 सितंबर, 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. क्योंकि कुछ पीजी डीएनबी संस्थानों ने पोर्टल पर अपना एड्रेस प्रोफाइल पूरा नहीं किया था. इस वजह से उम्मीदवारों द्वारा 'स्टेट फिल्टर' लागू किए जाने पर उनकी सीटें दिखाई नहीं दे रही थीं. हालांकि, चॉइस फिलिंग के दौरान, भले ही उनकी सीटें राउंड-1 के सीट मैट्रिक्स में शामिल थीं और चॉइस फिलिंग के लिए उपलब्ध थीं.

फिर खोला चॉइस फिलिंग का ऑप्शन
एमसीसी ने उम्मीदवारों के इंटर्स्ट को ध्यान में रखते हुए,  चॉइस फिलिंग को फिर से खोलने का फैसला किया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग 28 सितंबर से 30 सितंबर तक की जाएगी. जो उम्मीदवार पहले इस्तेमाल की गई अपनी पसंद से संतुष्ट हैं, उन्हें कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है और सॉफ्टवेयर सीट प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के पहले से लॉक ऑप्शन को चुन लेगा. फाइनल रिजल्ट अब 30 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा. राउंड 1 की रिपोर्टिंग 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022 तक की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने के इच्छुक उम्मीदवारों को राउंड 1 के अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. MCC के एक बयान में कहा गया है कि एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करने के दौरान, उम्मीदवार को कॉलेज में अपडेट के लिए अपनी चॉइस दर्ज करनी होगी.

यहां पढ़ें जरूरी नोटिस-

 

Advertisement
Advertisement