NEET MDS 2025 Exam Pattern Changed: मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-MDS 2025 परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. नए नोटिस के अनुसार, नीट एमडीएस एग्जाम के क्वेश्चन पेपर को दो भागों में भाग A और भाग B बांटा जाएगा. यह विभाजन समय के आधार पर किया जाएगा.
नीट एमडीएस एग्जाम क्या है?
दरअसल, यह बदलाव नीट एमडीएस परीक्षा के पेपर में किया जाएगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जो भारत में MDS (Master of Dental Surgery) कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. इस परीक्षा को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित किया जाता है.
नीट एमडीएस परीक्षा का नया पैटर्न
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, नीट एमडीएस के क्वेश्चन पेपर भाग A में 100 प्रश्न और 75 मिनट का समय होगा. भाग B में 140 प्रश्न और 105 मिनट का समय होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि उम्मीदवार जब तक एक पार्ट पूरा नहीं कर लेते वे बीच में दूसरे पार्ट में नहीं जा पाएंगे. एक सेक्शन पूरा होने के बाद, उन्हें उस पर वापस जाने और किसी भी तरह का बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि टाइम खत्म होने के बाद अगला सेक्शन अपने आप खुल जाएगा.
क्यों बदला जा रहा है नीट एमडीएस का एग्जाम पैटर्न?
यह परीक्षा सुरक्षा बढ़ाने और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए NBEMS द्वारा उठाया गया बड़ा कदम है. सीमित अवधि का पैटर्न अब सभी NBEMS कंप्यूटर-आधारित परीक्षाओं में लागू किया जाएगा, जिसमें NEET-PG, NEET-SS, FMGE, DNB-PDCET, GPAT, DPEE, FDST और FET शामिल हैं. एनबीईएमएस ने यह भी कहा कि यह अपडेट एंट्रेंस एग्जाम देते समय सुरक्षा खतरों पर बढ़ती चिंता के जवाब में किया गया है.
NEET MDS 2025 एग्जाम पैटर्न को लेकर NBEMS का जरूरी नोटिस
नीट एमडीएस 2025 डेमो टेस्ट
पैटर्न लागू करने से पहले उम्मीदवार नीट-एमडीएस 2025 डेमो टेस्ट दे सकते हैं, जो 9 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) नीट-एमडीएस 2025 एप्लीकेशन पोर्टल के तहत अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेमो टेस्ट आयोजित करेगा.
19 अप्रैल को होगा नीट एमडीएस एग्जाम
नीट-एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, और भारत में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नीट-एमडीएस 2025 से सबंधिक अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.