scorecardresearch
 

MHT CET Counselling 2023: महाराष्‍ट्र सीईटी काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट में छूट, देखें नोटिस

MHT CET Counselling 2023: जिन उम्मीदवारों ने एमएचटी सीईटी 2023 की काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीटेक, बीई और एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए 07 जुलाई तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. फाइनल डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन डेट और ऑनलाइन एडमिशन कंफर्मेशन 08 जुलाई, शाम 5 बजे तक होगा.

Advertisement
X
MHT CET Counselling 2023
MHT CET Counselling 2023

MHT CET Counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MHT CET 2023 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवार एमएचटी सीईटी काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों ने एमएचटी सीईटी 2023 की काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीटेक, बीई और एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए 07 जुलाई तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. फाइनल डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन डेट और ऑनलाइन एडमिशन कंफर्मेशन 08 जुलाई, शाम 5 बजे तक होगा.

इससे पहले, एमएचटी सीईटी रजिस्‍ट्रेशन 24 जून से 03 जुलाई के बीच शुरू किया गया था. हालांकि, इसे 07 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आवेदन की पुष्टि की समय सीमा भी 08 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

देर से रजिस्‍ट्रेशन और ई-स्क्रूटनी द्वारा अनुमोदित आवेदनों पर केवल गैर-सीएपी सीटों के लिए विचार किया जाएगा. इस साल, 6.36 लाख से अधिक छात्रों ने एमएचटी सीईटी के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है. PCM के लिए CET 09 से 13 मई तक और PCB के लिए परीक्षा 15 से 20 मई तक आयोजित की गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement