JoSAA Counselling 2022: देशभर के IITs, NITs, IIEST, IIITs और अन्य गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी काउंसलिंग (JoSAA) रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आज, 12 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह है कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं और अपनी जानकारी दर्ज कर आवेदन पूरा करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रोसेस की डेट्स जारी की जा चुकी हैं. इसके अनुसार, रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट 12 सितंबर है. उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट 1 का रिजल्ट 18 सितंबर, 2022 को प्रदर्शित किया जाएगा. जबकि मॉक सीट आवंटन -2 का रिजल्ट 20 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा.
ये हैं जरूरी डेट्स
JoSAA Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 3: अपने JEE Main एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: अब अपनी च्वाइस फिल करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी सेव कर रख लें.
उम्मीदवार अपने JEE Main स्कोर के अनुसार च्वॉइस फिलिंग करें. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें