JoSAA Counselling Result 2023 Round 3: ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) आज 12 जुलाई 2023 को सीट अलॉटमेंट राउंड 3 का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे.
तीसरे राउंड में, एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, जिसमें शुल्क का भुगतान, दस्तावेज अपलोड करना और उम्मीदवार द्वारा प्रश्न का उत्तर (यदि आवश्यक हो) शामिल है, दूसरे राउंड के लिए 14 जुलाई शाम 5 बजे तक करना होगा. इससे पहले JoSAA ने 6 जुलाई को राउंड 2 काउंसलिंग के परिणाम घोषित किए थे और एडमिशन 10 जुलाई तक चले थे. सीट आवंटन प्रक्रिया (राउंड 2) से सीट की वापसी/निकास 13 से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा. JoSAA राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम 16 जुलाई को घोषित करेगा.
JoSAA Counselling 2023: ऐसे डाउनलोड करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर जोसा राउंड 3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4. काउंसलिंग रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5. अपना अभ्यावेदन सेव करें और सब्मिट करें.
अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें. JoSAA काउंसलिंग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) सहित केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिलेगा. JEE Main में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार केवल NIT+ सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, JEE Advanced में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार IIT और NIT+ दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर, JoSAA काउंसलिंग 6 राउंड में आयोजित की जाएगी. JoSAA काउंसलिंग राउंड की समाप्ति के बाद, बची हुई NIT+ सीटों के लिए CSAB काउंसलिंग शुरू होगी. किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें