JoSAA Counselling 2023 Date: ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) रविवार 25 जून, 2023 को JoSAA 2023 काउंसलिंग की मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रहा है. काउंसलिंग राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट कर मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जून, 2023 को शुरू हुई थी. अधिक जानकारी आधिकारिक JoSAA वेबसाइट पर मौजूद है.
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 27 जून, 2023 को उपलब्ध होगी. JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 जून, 2023 है. आवंटित सीटों का डेटा मिलान, सत्यापन और वेरिफिकेशन 29 जून को होगा. शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट 30 जून, 2023 को जारी की जाएगी.
JoSAA 2023 Counselling: ऐसे मिलेगी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट
ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा. होमपेज पर, JoSAA 2023 काउंसलिंग के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट का लिंक क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे और सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा. मॉक अलॉटमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. अपनी सुविधा के लिए लिस्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें