scorecardresearch
 

JEE Main Admit Card 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं जेईई मेन सत्र 2 के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

jeemain.nta.nic.in, JEE Main Admit Card 2022 Session 2: जेईई मेन 2022 सेशन 2 की परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होंगी और 30 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएंगी. इनके एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
JEE Main 2022 Session 2 Admit Card
JEE Main 2022 Session 2 Admit Card
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेईई मेन 2022 सत्र 2 के एडमिट कार्ड जल्द
  • 21 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम

JEE Main Admit Card 2022: जेईई मेन सेशन 2 की तैयारी कर रहे उम्मीवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है. जिन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) सेशनल 2 के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

जेईई मेन 2022 सत्र की परीक्षाएं 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2022) जारी करेगा.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, जेईई मेन सीजन 2 के एडमिट कार्ड 17 जुलाई 2022 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. हालांकि एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी करने की कोई तारीख नहीं बताई है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Download JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'EE Main 2022 Session 2 Admit Card Link' पर (जल्द एक्टिव होगा) क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि JEE Main 2022 सेशन 1 का रिजल्‍ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. पेपर 1 के लिए लगभग 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,69,589 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं सेशन 1 रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, NTA द्वारा सेशन 2 के लिए रजिस्‍ट्रेशन विंडो दोबारा खोली गई थी, जि‍से 12 जुलाई को बंद कर दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement