IIT JAM 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास मास्टर्स एडमिशन के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे IIT JAM 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख पहले 12 अक्टूबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. आईआईटी मद्रास ने JAM 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर, 2023 को शुरू की थी.
IIT JAM 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होने वाला है, जिसमें सात अलग-अलग टेस्ट पेपर- बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), मैथ्स (MA) और फिजिक्स (PH) शामिल हैं.
IIT JAM 2024: यहां देखें जरूरी तारीखें
JAM 2024 Registration: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.
आवेदन शुल्क
जारी डिटेल्स के अनुसार, महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये है. बाकी श्रेणियों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये और दो पेपर के लिए 2500 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे IIT JAM 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.