IIT GATE Admit Card 2023 Delayed: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर 03 जनवरी को GATE 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. जानकारी दी गई है कि GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी होने में ऑपरेशन संबंधी कारणों से देरी हुई है. एडमिट कार्ड अब 09 जनवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी GATE के ट्विटर हैंडल से जारी की गई है.
Due to operational reasons Admit Card Download is delayed, and now it will be enabled on 9th January 2023. #GATE2023@ieeducation_job @ndtveducation @educationtimes @EduMinOfIndia @AICTE_INDIA
— GATE 2023 (@AboutGATE2023) January 3, 2023
एडमिट कार्ड 03 जनवरी, 2023 को जारी किया जाना था, लेकिन अब इसे 09 जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा. परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 09 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitk.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे. परीक्षा 29 पेपर्स के लिए आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को केवल 1 या 2 पेपर्स के लिए ही उपस्थित होने की अनुमति है.
इस साल, IIT कानपुर परीक्षा आयोजित करेगा और यह हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. GATE 2023 परीक्षा का समय इस प्रकार है- पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक.
GATE 2023 मॉक टेस्ट पेपर 2022 के लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस बीच उम्मीदवार पिछले वर्षों के मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें हल कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 09 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे. GATE 2023 परीक्षा के संबंध में किसी भी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.