IIT GATE 2023 Registration: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए GATE 2023 का रजिस्ट्रेशन आज, 14 अक्टूबर को लेट फीस के साथ बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे अब लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. याद रहे कि एप्लिकेशन लिंक आज बंद होने के बाद फिर आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT कानपुर द्वारा आयोजित की जा रही है और आज शाम ही बंद हो जाएगी. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अभी आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2023 के संबंध में किसी भी अपडेट और जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
GATE 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर गेट 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: अपनी सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक कर लें.
स्टेप 5: मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
ये है जरूरी जानकारी
जानकारी के अनुसार, IIT कानपुर फरवरी में GATE 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को एग्जाम से पहले उनके एडमिट कार्ड रिलीज़ कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा में उपस्थित हो पाएंगे. किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें