GATE 2023 Registration Latest Update: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, उन्हें एक और मौका दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) गेट 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब आईआईटी कानपुर गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,
आईआईटी कानपुर इससे पहले भी कई बार गेट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा चुका है. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 04 अक्टूबर किया गया था. बाद में लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने लास्ट डेट 14 अक्टूबर की गई थी. आईआईटी ने अब लेट फीस के साथ 16 अक्टूबर तक आवेदन करने मौका दिया है.
यहां देखें गेट 2023 का पूरा शेड्यूल-
| GATE 2023 | Date |
| एडमिट कार्ड जारी होने की डेट | 03 जनवरी 2023 |
| गेट परीक्षा की डेट | 02, 04, 11, 12 फरवरी 2023 |
| रिस्पांस शीट जारी होने की डेट | 15 फरवरी 2023 |
| आंसर की जारी होने की डेट | 21 फरवरी 2023 |
| रिजल्ट जारी होने की डेट | 16 मार्च 2023 |
| स्कोरकार्ड जारी होने की डेट | 21 मार्च 2023 |
GATE 2023 Online Registration: इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर लॉग इन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
GATE 2023 एग्जाम पैटर्न
गेट 2023 परीक्षा का आयोजन 29 पेपरों के लिए किया जाएगा और उम्मीदवारों को 1 या 2 पेपर में शामिल होने की अनुमति होगी. GATE 2023 का पेपर कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा. सामान्य योग्यता (GA) का पेपर (15 नंबर) सभी उम्मीदवारों के लिए होगा जबकि बाकी पेपर 85 नंबर के होंगे.
बता दें कि गेट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार GATE Scorecard की मदद से MoE और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टरेट में एडमिशन ले सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2023 के संबंध में किसी भी अपडेट और जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें