IIT GATE 2023 Date @gate.iitk.ac.in: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT कानपुर) ने उम्मीदवारों के लिए ब्रांच वाइस एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते हैं.
IIT कानपुर द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, GATE 2023 एग्जाम 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. GATE परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
IIT कानपुर 03 जनवरी, 2023 से GATE 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर उनके एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य GATE परीक्षा डिटेल्स की जानकारी मिलेगी. उम्मीदवार वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होंगे.
GATE परीक्षा IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT रुड़की और IISc बैंगलोर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए और PSU के तहत भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.