scorecardresearch
 

IIT GATE 2021 Answer Key, Result Date: रिस्‍पांस शीट जारी, देखें कब आएगा आंसर की और रिजल्‍ट

IIT GATE 2021 Answer Key, Result Date: GATE Scorecard रिजल्‍ट की घोषणा से तीन साल की अवधि के लिए वैध रहता है. COVID-19 महामारी के कारण सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 6, 7, 13, 14 फरवरी को तथा 5 और 12 फरवरी को अतिरिक्त दिनों में आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
IIT GATE 2021 Answer Key, Result Date:
IIT GATE 2021 Answer Key, Result Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिस्‍पांस शीट 18 फरवरी को जारी कर दी गई है
  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका रहेगा

IIT GATE 2021 Answer Key, Result Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए उम्‍मीदवारों की रिस्‍पांस शीट जारी कर दी है. कुल 7,11,542 उम्‍मीदवारों को OMP रिस्पॉन्स शीट लाइव की गई हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपनी रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिस्‍पांस शीट डाउनलोड करने का लिंक gate.iitb.ac.in के होमपेज पर लाइव है.

एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की जल्‍द जारी की जाएगी. छात्र GATE 2021 की आंसर की के खिलाफ भी आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, आपत्ति दर्ज करने की विंडो 3 दिनों तक खुली रहेगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये प्रति आंसर के अनुसार फीस भी देनी होगी. सभी आपत्तियों का अध्ययन किया जाएगा और जिन्हें सही पाया जाएगा उन्हें फाइनल आंसर की में शामिल किया जाएगा. रिजल्‍ट फाइनल रिजल्‍ट की पर आधारित होगा.

GATE 2021 परीक्षा का रिजल्‍ट 22 मार्च को जारी किया जाएगा. GATE Scorecard रिजल्‍ट की घोषणा से तीन साल की अवधि के लिए वैध रहता है. COVID-19 महामारी के कारण सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 6, 7, 13, 14 फरवरी को तथा 5 और 12 फरवरी को अतिरिक्त दिनों में आयोजित की गई थी. किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

रिस्‍पांस शीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement