ICSI CSEET July 2023 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा आयोजित CSEET जुलाई 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 10 जुलाई, 2023 को खत्म होने वाली है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जुलाई 2023 सेशन के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 04 जुलाई को रीओपन की गई थी. परीक्षा की तारीख 08 जुलाई से 30 जुलाई, 2023 तक रीशेड्यूल की गई है. परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा से 3 दिन पहले अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा. ध्यान रखना होगा कि CSEET में उम्मीदवारों की भागीदारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उनके प्रस्तुत डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स के सत्यापन के अधीन है. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें