GATE 2024 Mock Test: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 मॉक टेस्ट के लिए विंडो खोल दी है. मॉक टेस्ट से, उम्मीदवार परीक्षा प्रक्रिया को जान सकेंगे और GATE 2024 परीक्षा से परिचित हो सकेंगे. उम्मीदवार GATE 2024 मॉक टेस्ट gate2024.iisc.ac.in पर दे सकते हैं.
IISc बैंगलोर द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है, 'GATE 2024 के उम्मीदवारों को GATE 2024 कंप्यूटर-आधारित परीक्षण के स्वरूप और अनुभव से परिचित होने में मदद करने के लिए मॉक टेस्ट लिंक प्रदान किए गए हैं. मॉक टेस्ट का मतलब यह नहीं है कि ये ही सवाल GATE 2024 परीक्षा में आएंगे. GATE 2024 परीक्षा में MCQ, MSQ और NAT प्रश्नों की सापेक्ष संख्या मॉक टेस्ट से अलग हो सकती है.'
GATE 2024 मॉक टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को सब्जेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और अपने क्रेडेंशियल विवरण जैसे लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. GATE 2024 मॉक टेस्ट आवेदकों को एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में सहायता करेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मॉक टेस्ट के उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और मॉक टेस्ट के लिए स्कोरकार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
GATE 2024 Mock Test: ऐसे चेक करें मॉक टेस्ट
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं--gate2024.iisc.ac.in.
चरण 2: पोर्टल पर GATE 2024 मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब विषय पर क्लिक करें लिंक जिसमें उम्मीदवार मॉक टेस्ट लेना चाहते हैं.
चरण 4: क्रेडेंशियल विवरण जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
चरण 5: अब दिए गए समय में मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
आईआईटी गेट 2024 एग्जाम कब होगा?
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 3 से 11 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा. GATE इस साल एक नए पेपर - डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या DA के लिए आयोजित किया जाएगा. GATE 2024 में अब कुल 30 विषय हैं. आवेदकों को अधिक जानकारी के लिए GATE 2024 सिलेबस को देखने की सलाह दी.