scorecardresearch
 

GATE 2024: बंद होने वाली है गेट एप्लीकेशन फॉर्म की करेक्शन विंडो, जानिए कैसे उठाएं फायदा और जरूरी तारीखें

GATE 2024 Latest Update: गेट 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक महीने पहले यानी 03 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
GATE 2024 correction window
GATE 2024 correction window

GATE 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc), बेंगलुरु जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 एप्लीकेशन फॉर्म की एडिट विंडो बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने 2024 की गेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आईआईएससी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

सुधार विंडो 18 नवंबर, 2023 को खोली गई थी, जो कल यानी 24 नवंबर को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई डिटेल्स में कोई बदलाव या संशोधन करने चाहते हैं, वे नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

GATE 2024 correction window: जानिए कैसे एडिट करें फॉर्म
स्टेप 1: आईआईएस गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'GATE 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं.
स्टेप 5: फॉर्म एडिट करने के बाद प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी.
स्टेप 6: फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: करेक्शन सबमिट हो जाएगी, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Advertisement

GATE 2024 correction window Direct Link

प्रोसेसिंग फीस
फॉर्म एडिट करने के लिए प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये है. यदि किसी उम्मीदवार को लिंग को महिला से किसी अन्य लिंग में बदलना होगा, श्रेणी को एससी/एसटी से किसी अन्य में बदलना होगा, और पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक से गैर-पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक में बदलना होगा, तो 1400 रुपये फीस जमा करनी होगी.

GATE 2024 Exam Date: फरवरी में होगी परीक्षा
गेट 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक महीने पहले यानी 03 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. GATE 2024 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिसमें फुल पेपर और सेक्शन वाइज पेपर शामिल होंगे. उम्मीदवारों के पास अनुमत दो-पेपर्स के कंबाइंड में से एक या दो टेस्ट पेपर देने का ऑप्शन है. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वेलिड रहेगा.

उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं 16 फरवरी को और उत्तर कुंजी 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध होंगी. आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2023 होगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement