scorecardresearch
 

GATE 2024 Exam Schedule: आईआईएस बैंगलोर ने जारी किया गेट एग्जाम का शेड्यूल, समझ लें एग्जाम पैटर्न

GATE 2024 Exam Scheduled Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर द्वारा जारी गेट एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, GATE एग्जाम 3 से 11 फरवरी 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. गेट एडमिट कार्ड 03 जनवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.

Advertisement
X
GATE 2024: 03 फरवरी से शुरू होंगे गेट एग्जाम, शेड्यूल जारी (सांकेतिक तस्वीर)
GATE 2024: 03 फरवरी से शुरू होंगे गेट एग्जाम, शेड्यूल जारी (सांकेतिक तस्वीर)

GATE 2024 Exam Scheduled Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आईआईएससी बैंगलोर गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए बिना लेट फीस आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर थी और लेट फीस के साथ 20 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया था.

GATE 2024 Exam Date: गेट एग्जाम कब होगा?
IISc बैंगलोर द्वारा जारी गेट एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, GATE एग्जाम 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. टेस्ट पेपर वाइज एग्जाम डेट्स गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. गेट एग्जाम के एडमिट कार्ड (GATE Admit Card 2024) 03 जनवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं.

गेट एग्जाम पैटर्न
इस साल आईआईएससी बैंगलोर, गेट 2024 परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित होगी. पिछले साल 29 पेपरों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. हालांकि गेट टेस्ट पेपर कुल 100 अंकों के लिए होगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 180 मिनट के लिए होगा. जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और संबंधित विषय से 72 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. 

Advertisement

परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड के साथ उम्मीदवार द्वारा चयनित पेपर शामिल होंगे. गेट परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन(MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) से प्रश्न होंगे. गेट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. नेगेटिव मार्किंग केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के लिए होगा. मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप के प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

गेट परीक्षा में प्रश्न एक या 2 अंक के लिए होगा. एक मार्क्स वाले प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की कटौती की जाएगी. वहीं 2 अंक वाले प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की कटौती की जाएगी. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वेलिड रहेगा.

IISc बैंगलोर ने इससे पहले GATE 2024 के उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट भी जारी किया है. मॉक टेस्ट GATE 2024 उम्मीदवारों को GATE 2024 कंप्यूटर-आधारित परीक्षण की उपस्थिति और इंटरफ़ेस से परिचित होने में सहायता करेगा. बता दें कि उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं 16 फरवरी को और उत्तर कुंजी 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध होंगी. आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 होगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement