GATE 2021 Mock Test @gate.iitb.ac.in: इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, GATE 2021 के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिए गए हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने GATE 2021 एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें. वेबसाइट के होमपेज पर ही मॉक टेस्ट के लिए लिंक मौजूद है तथा सभी सब्जेक्ट्स के लिए मॉक टेस्ट जारी किए गए हैं.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे कुल 35 विषयों के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं. इस वर्ष पहली बार अभ्यर्थियों के पास परमिटेड कॉम्बिनेशन के आधार पर एक से अधिक विषयों के लिए उपस्थित होने का विकल्प है. हालांकि, उम्मीदवार केवल उन्हीं एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम दे सकते हैं जिनके कॉम्बिनेशन की अनुमति हो. इसके अलावा, IIT बॉम्बे ने पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग के साथ-साथ मानविकी और सामाजिक विज्ञान दो नए विषयों की शुरुआत भी की है.
GATE 2021 Admit Card
रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का भी इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि GATE 2021 के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी ताजा अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
मॉक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें