UG Admission 2022, CUET Merit List 2022: देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में UG कोर्सेज़ में दाखिले का प्रोसेस शुरू हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), डीयू जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AU) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आज 12 अक्टूबर को बंद होने वाला है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है, वे आज ही आवेदन दर्ज कर दें. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को इन यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले का मौका नहीं मिलेगा.
कैंडिडेट्स के आवेदन दर्ज होने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट रिलीज़ की जाएगी. JNU की पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी. प्री-इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2022 के बीच किया जाएगा. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी. मेरिट लिस्ट से पहले, यूनिवर्सिटी एक सिमुलेटेड लिस्ट भी जारी करेगा. DU ने सीट अलॉटमेंट, एडमिशन संबंधी दिक्कतों को हल करने के लिए एक समिति भी बनाई है. इस वर्ष के एडमिशन कॉमन सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के माध्यम से दिए जा रहे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ECA और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर को 25 फीसदी वेटेज दिया जाएगा, जबकि सर्टिफिकेट और ट्रायल को 75 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया है कि सीटों को बेहतर ढंग से भरने के लिए, DU पहले CSAS अलॉटमेंट दौर में SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें अलॉट करेगा. यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइदट विजिट करें.