CUET UG 2023 Admit Card & Exam City Slip: अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 21 मई से शुरू होने वाले हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरा था, वे इस सुविधा के जरिए अपने फॉर्म में कुछ जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं या बदल सकते हैं. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.
14 हजार उम्मीदवारों के फॉर्म ड्राफ्ट में
एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि लगभग 14000 उम्मीदवार हैं जिनके आवेदन ड्राफ्ट में हैं क्योंकि वे ओटीपी के माध्यम से अपने बदलाव की पुष्टि नहीं कर सके. ये उम्मीदवार छूट न जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने का फैसला किया है. उम्मीदवार 01 और 02 मई 2023 को अपने फॉर्म में जरूरी डिटेल्स जोड़ना/हटाना/बदलने के साथ नए कोर्स और/या विश्वविद्यालय जोड़ सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं.
इसके अलावा, NTA ने कहा, एडिट फॉर्म का ऑप्शन उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने इससे पहले दिए गए समय में फॉर्म करेक्शन नहीं किया था. ऐसे उम्मीदवार अतिरिक्त शुल्क (यदि लागू हो) के भुगतान पर इस विंडो के दौरान विषयों और टेस्ट को हटा या बदल सकते हैं.
CUET UG Admit Card & Exam City Slip: कब मिलेगा?
NTA द्वारा जारी आधिकारिक एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, CUET UG परीक्षा 21 से 31 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी. अपने सीयूईटी स्कोरकार्ड के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और कुछ प्राइवेट विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज़ में दाखिला मिलेगा. एनटीए नोटिस के अनुसार, एग्जाम सिटी स्लिप 14 मई को जारी की जाएगी और किसी विशेष पेपर की तारीख से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. बता दें कि UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार, 16.85 लाख छात्रों ने CUET UG परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 14 लाख ने आवेदन फॉर्म जमा किया है.