CUET Admit Card 2022 on cuet.samarth.ac.in: इस बार बारहवीं के नतीजों से ज्यादा अहम सेंट्रल यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन टेस्ट (CUET) होगा क्योंकि उसी के आधार पर देश भर की यूनिवर्सिटीज़ में दाखिला मिलेगा. पहली बार होने वाले इन इम्तिहानों की तारीख और सेंटर्स की घोषणा तो हो चुकी है लेकिन अब तक इस परीक्षा में बैठने वालों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है.
जुलाई के तीसरे हफ्ते से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस इंट्रेस टेस्ट का आयोजन देशभर के सैकड़ों सेंटर्स पर करने जा रहा है. इसके लिए आने वाले कुछ ही दिनों में cuet.samarth.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अभ्यार्थियों से NTA ने कहा है कि वो इस वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहें ताकि समय पर सारी जानकारी मिल पाए.
परीक्षा की तारीख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही जारी कर रखी है. ये परीक्षाएं 15, 16, 19 और 20 जुलाई तथा अगस्त महीने के 4, 5, 6, 7, 8 और 10 तारीख को देश-विदेश के कुल 560 शहरों में आयोजित की जाएंगी. ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जो भारत के अलग-अलग 547 शहरों के साथ ही 13 विदेशी शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.
इस टेस्ट के जरिए देश भर के 86 यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल पाएगा, जिनमें 43 सेंट्ल यूनिवर्सिटी, 13 राज्य यूनिवर्सिटी के अलावा 12 डीम्ड और 18 निजी यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. इसके लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या साढ़े नौ लाख से भी ज़्यादा है.
परीक्षाएं सभी सेंटर्स पर ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. कोई भी छात्र अधिकतम 9 विषयों के लिए टेस्ट दे पाएगा, जिसमें कम से कम एक और अधिकतम तीन लैंग्वेज यानि भाषा के विषय होंगे. लैंग्वेज के लिए दो भाग- IA और I-B बनाए गए हैं. पहला 13 भाषाओं का है जबकि दूसरा 20 भाषाओं का.
लैंग्वेज विषयों के बाद दूसरे सेक्शन में डोमेन स्पेसिफिक 27 विषय हैं जिनमें से एक छात्र 6 विषयों तक की परीक्षा दे सकता है, लेकिन अगर किसी छात्र ने तीन लैंग्वेज चुनें हैं तो उन्हें सिर्फ 5 डोमेन स्पेसिफिक विषयों का ही ऑप्शन होगा. तीसरा सेक्शन जेनरल टेस्ट का होगा. पहले दो सेक्शन में हर विषय के 50-50 सवाल होंगे जिनमें 40 सवालों का जवाब देना होगा, जबकि तीसरे सेक्शन के 75 सवालों में 60 का जवाब देना होगा.
पहले दो सेक्शन के सभी विषयों के लिए प्रति विषय 45 मिनट मिलेंगे जबकि तीसरे सेक्शन के लिए एक घंटे की परीक्षा होगी. हर सही जवाब के लिए 5 नंबर जबकि गलत जवाब पर एक नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी. सवाल छोड़ने पर शून्य अंक मिलेंगे.