CMAT 2023 Exam City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2023 एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार जो कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे सीएमएटी की आधिकारिक साइट cmat.nta.nic.in के माध्यम से परीक्षा शहर की पर्ची देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट से सीमैट की एग्जाम सिटी स्लिपस चेक और डाउनलोड करना आवश्यक है. यह सीमैट 2023 के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CMAT 2023: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर सीएमैट 2023 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 4 मई, 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीएमएटी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
Direct link to download exam city slip