BHU Admissions 2022 through CUET: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, BHU में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है. आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर UG Admission 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज, 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार BHU से ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आज ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद किसी भी माध्यम से एडमिशन का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
केवल वे उम्मीदवार जो CUET UG 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए और पास हुए हैं, वे ही एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
BHU Admissions 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, यूजी एडमिशन टैब के तहत 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने CUET 2022 एप्लिकेशन नेबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म में अपनी डिटेल्स दर्ज कर दें.
स्टेप 5: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट करें.
स्टेप 6: एप्लिकेशन फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
CUET 2022 स्कोरकार्ड
कक्षा 10 वीं का प्रमाण पत्र
कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
फॉर्म जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा. च्वॉइस फिलिंग और कोर्स का चयन 26 सितंबर से शुरू हो चुका है. बीएचयू यूजी एडमिशन पर किसी भी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें