Allahabad University UG Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन (PG Admission) के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले (UG Admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इलहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी रिजल्ट स्कोर के आधार होगा. जिन उम्मीदवारों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का चयन किया था और सीयूईटी यूजी में क्वालीफाई हुए हैं, वे एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
15 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 05 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दिए गए हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) यूजी प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल्स मिलेगा, जिसका उपयोग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवार एयू की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Allahabad University UG Admission 2022: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले AU की आधिकारिक वेबसाइट aucuetug2022.cbtexam.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 5: संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट रख लें.
AU UG Admission 2022 Registration Link