NEET UG में अच्छा स्कोर फिर भी छात्र अपने राज्य के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं. मामला तेलंगाना का है, जहां हाल ही में स्थानीय छात्र की मान्यता में हुए बदलाव के बाद बहुत से छात्र राज्य के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन क्राइटेरिया से बाहर हो गए हैं. इनमें ज्यादातर वे छात्र हैं जिनकी स्कूलिंग तेलंगाना के पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से हुई है.
दरअसल, तेलंगाना में एमबीबीएस एडमिशन के लिए हाल ही में लोकल क्राइटेरिया (गो 33 पॉलिसी) में बदलाव किया गया है. नियमों के अनुसार, जिन छात्रों ने कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई तेलंगाना से की है, वे ही राज्य के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं. इससे पहले यह स्थानीय छात्र की मान्यता कक्षा 6 से 12वीं तक यानी 7 साल की पढ़ाई में केवल चार साल की पढ़ाई थी. नियमों से बदलाव के बाद छात्रों को लग रहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पेरेंट्स ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) को लेटर लिखकर इस नियम की समीक्षा करने की मांग की है. पत्र में लिखा है, 'हमारे बच्चों ने बहुत मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और वे सिर्फ़ बदले हुए मानदंडों के कारण पात्र नहीं हैं. बहुत से छात्रों ने आंध्र प्रदेश से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है ताकि वे NEET की तैयारी कर सकें लेकिन अब उनका भविष्य दांव पर है. यह तब है जब हम यहां काम कर रहे हैं और हमारे पूर्वज यहां के निवासी रहे हैं. इस मानदंड को बदला जाना चाहिए.'
बता दें कि तमिलनाडु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय आज, 9 अगस्त को शाम 5 बजे TN राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) UG काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण विंडो को बंद कर देगा. छात्र, आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net के माध्यम से TN NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले TN NEET 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त थी, लेकिन उम्मीदवारों के अनुरोध के बाद इसे 9 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. काउंसलिंग समिति द्वारा काउंसलिंग के शुरुआती दौर के लिए योग्य आवेदकों की मेरिट सूची जारी की जाएगी. सूची में केवल वे छात्र शामिल होंगे जिन्होंने पूरा आवेदन जमा किया है. उम्मीदवारों के लिए अगला स्टेप अपने कोर्स और कॉलेज का चयन करना है.
जरूरी दस्तावेज
NEET UG एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कम्युनिटी सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के साक्ष्य के लिए प्रमाण पत्र, उन आवेदकों के लिए जिन्होंने पूरी तरह से तमिलनाडु में पढ़ाई की है.