मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में विशाल राहुल उर्फ कालू का नाम सामने आया है, जो लॉरेंश बिश्नोई गैंग का एक सदस्य है. हालांकि शूटर की पहलचान हो चुकी है. हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली. सलमान खान को अब तक 5 धमकियां मिल चुकी है. देखें वारदात.