scorecardresearch
 

12 साल के बच्चे ने मात्र तीन मिनट में चोरी कर ली स्कूटी, CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एक 12 साल के बच्चे महज तीन मिनट में एक स्कूटी चोरी कर ली. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने बच्चे से स्कूटी बरामद कर ली है. मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
12 साल के बच्चे ने चोरी कर ली स्कूटी. (Representational image)
12 साल के बच्चे ने चोरी कर ली स्कूटी. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना
  • पुलिस ने बरामद कर ली स्कूटी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एक 12 साल के बच्चे ने मात्र 3 मिनट में स्कूटी चोरी कर ली. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद बच्चा स्कूटी चोरी करके ले जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस बच्चे के पिता नहीं हैं और मां के साथ रहता है. बच्चे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई है. 

लखनऊ: कार चोरों के साथ पुलिस की भिड़ंत, बहादुरी के लिए जवानों को मिला इनाम

ग्वालियर में बाइक चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस द्वारा चोरों की लगातार धरपकड़ के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. वाहन चोरी को लेकर ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मात्र 12 साल का एक बच्चा स्कूटी चोरी करते कैमरे में नजर आया.

ग्वालियर के दाल बाजार स्थित गीता कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है. बालक स्कूटी चोरी करके ले जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने मात्र तीन मिनट में स्कूटी चोरी कर ली. सीएसपी आत्माराम का कहना है कि बच्चे के पास से स्कूटी बरामद कर ली गई है. फिलहाल बच्चे से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement