scorecardresearch
 

'बहुत तिरंगे बांट रहे हो, सिर तन से जुदा कर देंगे...', UP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धमकी

UP News: 15 अगस्त को सवेरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिबाला के घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला. जिसमें धमकी भरे शब्दों में लिखा था- ''अरुण (शशिबाला के पति) तुम बहुत घर-घर तिरंगा बांट रहे हो. तुम्हारा भी सर तन से जुदा कर दिया जाएगा.'' पर्चे में नीचे की ओर लिखा था- ISI समर्थक.

Advertisement
X
तिरंगा बांटने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जाने से मारने की धमकी.
तिरंगा बांटने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जाने से मारने की धमकी.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घर-घर तिरंगा बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. कार्यकर्ता को अपने घर के बाहर 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी भरा पत्र चिपका मिला. शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  साथ ही पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई है. 

जिले के किरतपुर निवासी शशि बाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. उनके पति अरुण कुमार कश्यप रेस्टोरेंट्स चलाते हैं. आंगनबाड़ी कार्यककर्ता शशि बाला 13 से 15 अगस्त तक चले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने मोहल्ले में अपने पति के साथ राष्ट्रीय ध्वज बांट रही थीं. 

यह कार्य दो-तीन दिन से लगातार चल रहा था. 15 अगस्त को सवेरे शशिबाला अपने घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला. जिसमें धमकी भरे शब्दों में लिखा था- ''अरुण तुम बहुत घर-घर तिरंगा बांट रहे हो. तुम्हारा भी सर तन से जुदा कर दिया जाएगा.'' पर्चे में नीचे की ओर लिखा था- ISI समर्थक. 

इस तरह के दो पर्चे घर के सामने दुकान और एक उसके सामने लगने वाले फास्ट फूड ठेले पर चिपके मिले. इस धमकी के बाद अरुण कुमार के परिवार में खौफ पैदा हो गया है. परिवार घबरा गया है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के लोग जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और इन तीनों पर्चों को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Advertisement

पर्चे की लिखावट देखकर मामूल हुआ कि धमकी देने वाला ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. इसके बाद पुलिस ने परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस और खुफिया विभाग के लोगों की एक टीम बना दी गई है. साथ ही परिवार को सुरक्षा के लिए 2 सिपाही भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी परिवार के लोग खौफ में है. 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिवार का कहना है कि उनका बेटा भी पढ़ने के लिए बिजनौर जाता है. इस धमकी के बाद वह इस डर में हैं कि बेटे को पढ़ाई के लिए भेजें या न भेजें, क्योंकि धमकी का मकसद क्या है और देने वाला कौन है? जब तक यह पता नहीं लग जाता, तो वह खौफ में ही रहेंगे. 

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. फिलहाल पुलिस और अन्य अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement