scorecardresearch
 
Advertisement

तीसरी लहर का गुजरा पीक, अब क्या होगी संक्रमण की स्थिति? हेल्थ ऐक्सपर्ट ने बताया

तीसरी लहर का गुजरा पीक, अब क्या होगी संक्रमण की स्थिति? हेल्थ ऐक्सपर्ट ने बताया

देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से ढाई चाल चल रहे हैं, लेकिन दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, तो क्या ये समझा जाए कि दोनों महानगरों में कोविड की तीसरी लहर अब ढलान की ओर है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और इसकी वजह है, नाइट और वीकेंड कर्फ्यू. देश में एक तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ ICMR की गाइडलाइन के बाद टेस्टिंग में कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है. ऐसे में हालातों में देश में संक्रमण की स्थिति क्या होगी. इस पर आजतक ने कई मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ बात की और आगे क्या होने वाली है कोरोना के संक्रमण की स्थिति, इस पर भी जानकारी ली.

Indian Institute of Technology (IIT) Professor of Department of Computer Science and Engineering Manindra Agrawal said that as per preliminary data per COVID-19 cases will peak by the end of January month-end. He said that even during the peak, the cases of corona will not exceed four lakhs. Many health experts spoke on this during a discussion program at Aajtak. What do they say on the further situation of covid? Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement