scorecardresearch
 

इस हफ्ते बेस रेट तय करने का नया फॉर्मूला लाएगा RBI

नीतिगत दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को न मिलने से परेशान RBI के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बैंकों के लिए कर्ज की बेस रेट के निर्धारण का एक नया फाॅर्मूला इसी सप्ताह तय किया जाएगा.

Advertisement
X
इस हफ्ते जारी होंगे नए दिशानिर्देश
इस हफ्ते जारी होंगे नए दिशानिर्देश

नीतिगत दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को न मिलने से परेशान RBI के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बैंकों के लिए कर्ज की बेस रेट के निर्धारण का एक नया फाॅर्मूला इसी सप्ताह तय किया जाएगा.

क्या है बेस रेट
बेस रेट वह न्यूनतम मानक दर होती है जिससे नीचे बैंक कर्ज नहीं दे सकते हैं. आरबीआई ने कहा रिजर्व बैंक जल्दी ही धन की सीमांत लागत पर आधार दर तय करने के लिए पद्धति तैयार करेगा जिसका सभी बैंक पालन करेंगे.

ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बैंकों के पास अभी ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि 2015 में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में 1.25 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि बैंकों ने इसका आधा फीसदी फायदा भी ग्राहकों को नहीं दिया. राजन ने कहा, अगर आप एक से तीन साल की जमा को देखें, बैंकों ने जमा दर में आधार दर की तुलना में कहीं अधिक कटौती की है. ऐसे में बैंकों के पास अभी ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश है.

Advertisement

ब्याज दर घटाने में बेस रेट न आए आड़े
इस पहल के बारे में बताते हुए राजन ने कहा कि अब बेस रेट के आकलन का एक निश्चित तरीका होगा. हमारी चिंता यह है कि यह ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाने के संबंध में बैंकों के आड़े नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा इसीलिए हम आधार दर पर पुनर्विचार कर रहे हैं और हम सीमांत लागत पर आधारित मूल्य को अपनाने जा रहे हैं जिसकी घोषणा इस सप्ताह की जाएगी.

Advertisement
Advertisement