scorecardresearch
 

PAK पर डबल आर्थिक अटैक, जानें- दोनों देश एक-दूसरे को क्या बेचते हैं

पाकिस्तान को सबक सिखाने की लगातार मांगें उठ रही हैं. सरकार भी पाकिस्तान पर जोरदार पलटवार की तैयारी में जुटी है. लेकिन अब भारत की रणनीति है कि पाकिस्तान पर हर तरह से दबाव बनाया जाए, ताकि पुलवामा हमले के गुनहगारों को कड़ी सजा मिल सके. 

Advertisement
X
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक व्यापार पर असर (Photo: PTI)
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक व्यापार पर असर (Photo: PTI)

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को चौरतफा घेरने में जुटा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के साथ-साथ पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी घुटने के बल लाने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया, उसके बाद इस्लामाबाद से आने वाली सभी तमाम चीजों पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है.

ताजे फल और सीमेंट PAK करता है निर्यात

पाकिस्तान से आने वाली वस्तुओं पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगने से पाकिस्तान के निर्यात पर बुरा असर पड़ेगा. पाकिस्तान मुख्य तौर पर भारत को ताजे फल, सीमेंट, ड्राई फूड, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क और तैयार चमड़ा उत्पाद निर्यात करता है, इसमें भी पाकिस्तान से सबसे ज्यादा ताजे फलों और सीमेंट का आयात होता है. बता दें, साल 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपये यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था.  

Advertisement

वहीं भारत पाकिस्‍तान से कुल 19 प्रमुख उत्‍पादों का आयात करता है. जिसमें प्रमुख तौर पर ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, मेडिकल उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक और खेल का सामान है. ताजे फल में पाकिस्तान भारत को अमरूद, आम और अनानास भेजता है. पाकिस्‍तान से आने वाला ड्यूटी फ्री सीमेंट के आयात पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है.

चीनी, चाय से लेकर ये सामान भारत भेजता है पाकिस्तान

वहीं भारत से पाकिस्तान चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल, कच्चा कपास, सूती धागे, टायर, रबड, डाई, रसायन समेत 14 वस्‍तुएं प्रमुख रूप से भेजा जाता है. 2015-16 में भारत ने करीब 46 लाख डॉलर की चीनी सरहद के उस पार भेजी. टी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में पाकिस्तान को कुल 1.58 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जो पिछले साल से 7.5 फीसदी अधिक है. साल 2017 में पाकिस्तान को कुल 1.54 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था. वहीं बड़े पैमाने पर पाकिस्तान भारत से टमाटर का आयात करता है.

आंकड़ों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच सड़क रास्ते से 138 वस्तुओं का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होता है. जबकि जम्मू-कश्मीर वाघा बॉर्डर से भारत-पाकिस्तान के बीच रोजाना 50-60 ट्रकों के जरिये सामानों का आना-जाना होता है.

Advertisement

आर्थिक नाकेबंदी से परेशान हो जाएगा पाकिस्तान

भारत पाकिस्तान के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में मामूली बढ़कर 2.41 अरब डॉलर रहा, जो 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर था. भारत ने 2017-18 में 48.85 करोड़ डॉलर का सामान पाकिस्तान से आयात किया, जबकि 1.92 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया गया. जानकारों की मानें तो भारत की आर्थिक नाकेबंदी से पाकिस्तान में खाने समेत कई तरह की चीजे महंगी हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement