'Made In India' झुमका-बाली की इस देश में बढ़ी demand, खूब export. दुनिया में jewelry खरीदने में सबसे आगे America है, और इस साल अमेरिका ने भारत से ज्वैलरी की खरीदारी में ज्यादा इजाफा किया है. ऐसे में Gems and Jewellery Export Promotion Council यानी GJEPC ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा कारोबारी साल में भारत 41.65 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेगा. GJEPC के मुताबिक इसकी वजह है कि इस साल भारत का रत्न और आभूषण का निर्यात पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है. हालांकि इस बार दिवाली पर देश का रत्न और आभूषणों के export में कमी दर्ज की गई है. GJEPC के मुताबिक इस साल नवंबर में जेम्स एंड ज्वैलरी का निर्यात 4.21 फीसदी घटकर करीब 17 हजार 785 करोड़ रुपये रहा.