scorecardresearch
 

'दावोस एजेंडा' को आज PM मोदी करेंगे संबोधित, CEO के साथ भी मंथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पूरी दुनिया के उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेंगे. 

Advertisement
X
कल पीएम मोदी दावोस के WEF मंच को संबोधित करेंगे
कल पीएम मोदी दावोस के WEF मंच को संबोधित करेंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे पीएम मोदी
  • कार्यक्रम में उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि लेंगे भाग
  • नए शीत युद्ध के खतरे से शी जिनपिंग ने किया आगाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पूरी दुनिया के उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेंगे. 

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 'चौथी औद्योगिक क्रांति-मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग' विषय पर सत्र को संबोधित करेंगे. आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे.

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक नेताओं को नए शीत युद्ध की शुरुआत होने के खिलाफ चेताया है. उन्‍होंने इसके साथ ही कोविड 19 महामारी के खिलाफ वैश्विक एकता का आग्रह भी किया.

विश्व आर्थिक मंच की 'ऑनलाइन' दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीन जार्जीएवा ने कहा कि मुद्राकोष ने 2021 के लिये वैश्विक विकास दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पूर्व के अनुमान के मुकाबले अधिक है. 

देखें आजतक लाइव टीवी 

आईएमएफ प्रमुख ने निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आने वाले देशों की मदद के लिए कदम उठाने का भी आह्वान किया है. दावोस संवाद एजेंडा, कोविड के बाद की दुनिया में विश्व आर्थिक मंच की महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत का प्रतीक है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख ने कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती असामानता पर चिंता जताई और कहा कि सतत और संतुलित पुनरूद्धार के लिए चाहे वह कंपनी हो या फिर सरकार, या केंद्रीय बैंक, सभी की मदद की जरूरत है.

विश्व आर्थिक मंच के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन की शुरुआत रविवार रात को हुई है. डब्ल्यूईएफ का नियमित वार्षिक सम्मेलन इस साल मई में स्विट्जरलैंड के दावोस के बजाय सिंगापुर में होगा.

 

Advertisement
Advertisement