पिछले महीने शेयर बाजार में तेजी के बीच भारतीयों ने इस वित्तीय वर्ष की पहली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की सीरीज में जमकर गोल्ड की खरीदारी की. 19 से 23 जून के बीच निवेश के लिए ओपन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के जरिए 4,604 करोड़ रुपये मूल्य के 7.77 टन गोल्ड की खरीदारी लोगों ने की. सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी करता है. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत सोने का इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया था.
मिला है जोरदार रिटर्न
इसके विपरीत स्टॉक मार्केट बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने जून के दौरान 19,189.5 अंक पर 6 फीसदी रिटर्न जेनरेट किया. पिछले वित्त वर्ष के दौरान भी गोल्ड ने शानदार रिटर्न दिया था. सरकार द्वारा साल 2015 से फिजिकल सोने के विकल्प के रूप में पेश किए जाने के बाद साल और सात महीने में 64 सीरीज में 1.72 टन गोल्ड की एवरेज सदस्यता देखी गई.
सबसे अधिक इश्यू प्राइस
पिछले महीने जारी गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम थी. गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत के बाद ये सबसे अधिक इश्यू प्राइस था. यह सरकार की तरफ से शुरू की गई एक खास पहल है. गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी. सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है.
सरकार ने क्यों शुरू किया था स्कीम?
SGB Scheme का सीधा उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है. गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा 999 शुद्धता वाले गोल्ड के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर होता है. आसान शब्दों में कहें तो गोल्ड बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय होते हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश कर सकता है. इसके अलावा किसी भी एक फाइनेंशियल ईयर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की दो किश्तें जारी करने का फैसला किया गया है. गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर के बीच जारी होगी.