scorecardresearch
 

Infosys के दमदार नतीजे, शानदार 16.50 रुपये डिविडेंड, शेयर Buyback का भी ऐलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys ने गुरुवार को अपने तिमाही और छमाही परिणाम की घोषणा कर दी. इसी के साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को जबरदस्त डिविडेंड देने का ऐलान किया है. वहीं कंपनी 9300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने का प्लान कर रही है, यानी शेयरहोल्डर्स के पास कमाई का एक और बढ़िया मौका होगा.

Advertisement
X
इंफोसिस ने अपने तिमाही परिणाम घोषित कर दिए हैं (File Photo)
इंफोसिस ने अपने तिमाही परिणाम घोषित कर दिए हैं (File Photo)

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के परिणाम (Infosys Q2 Result) जारी कर दिए हैं. इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.10% बढ़ गया है. पिछले साल इसी तिमाही में जहां कंपनी का प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपये था, वहीं अब बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये हो गया है. 

इसी के चलते कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को एक दिवाली बोनस भी दिया है. जी हां, इंफोसिस ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रत्येक शेयर पर 16.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने रिवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन को कम किया है.

Buyback में मिलेगा मुनाफावसूली का मौका
इतना ही नहीं, अगर आप कंपनी के शेयरहोल्डर्स हैं तो आने वाले समय में आपके लिए बढ़िया कमाई करने का मौका आ सकता है. इंफोसिस के बोर्ड ने 9,300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बायबैक यानी बाजार से फिर खरीदने की योजना को भी मंजूर कर दिया है.

यानी जल्द ही कंपनी जब अपने शेयर दोबारा खरीदेगी, तब स्मार्ट शेयरहोल्डर्स मुनाफावसूली कर सकते हैं. कंपनी ने साफ किया है कि वह एक शेयर का दाम 1,850 रुपये से ज्यादा नहीं चुकाएगी. मौजूदा वक्त में कंपनी का शेयर 1,420 रुपये के आसपास है.

Advertisement

सितंबर तिमाही में बढ़ी इंफोसिस की इनकम

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में इंफोसिस ने बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 23.4% बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 29,602 करोड़ रुपये थी.

इतना ही नहीं, इस तिमाही में कंपनी ने कई बड़ी बिजनेस डील भी की हैं. यानी उसे जबरदस्त ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने इस अवधि में 2.7 अरब डॉलर (करीब 222.17 अरब रुपये) के ऑर्डर हासिल किए हैं. ये पिछली सात तिमाहियों में मिला सबसे ज्यादा ऑर्डर है.

Advertisement
Advertisement