बीती रात गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से पटना पहुंच गए और वहां मंत्रीमंडल की अंतिम सूची पर विचार करने के लिए बैठक शुरू की. इस बैठक में जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में मंत्रिमंडल के सहयोगी और सदस्यों की संभावित सूची पर मंथन किया गया. इस बार जेडीयू से केवल एक एमएलसी अशोक चौधरी को संभावित मंत्री माना जा रहा है, जो नीतीश कुमार के करीबी हैं.