scorecardresearch
 

Putin-Modi In Fortuner: पुतिन-मोदी की ‘सरप्राइज राइड’, आखिर क्यों हो रही है इस सफेद SUV की चर्चा

Putin India Visit: एयरपोर्ट पर इस औपरचारिक अभिवादन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने वह कदम उठाया जिसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की होगी. दो ग्लोबल लीडर्स की ‘सप्राइज राइड’ ने सबको हैरानी में डाल दिया और अचानक एक सफेद एसयूवी की चर्चा होने लगी.

Advertisement
X
चीन में हुए SCO समिट के बाद एक बार फिर पीएम मोदी और पुतिन ने कार शेयर किया है. Photo: Reuters
चीन में हुए SCO समिट के बाद एक बार फिर पीएम मोदी और पुतिन ने कार शेयर किया है. Photo: Reuters

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. बीते कल शाम तकरीबन पौने 7 बजे पुतिन का विमान नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया. जहां पहले से ही मौजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगकर अभिवादन किया. 

एयरपोर्ट पर इस औपरचारिक अभिवादन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने वह कदम उठाया जिसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की होगी. दो ग्लोबल-लीडर्स, दो अलग सुरक्षा व्यवस्थाएँ, और इन सबके बीच एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर, जिसमें बैठकर दोनों नेता पालम एयरपोर्ट से 7, लोक कल्याण मार्ग तक एक साथ रवाना हुए.

Putin and PM Modi in Fortuner
सफेद रंग की ये टोयोटा फॉर्च्यूनर महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है. Photo: Screengrab

क्यों हो रही है फॉर्च्यूनर की चर्चा?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेगुलर रेंज रोवर को किनारे रखा और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठकर निकले. यह नजारा इसलिए भी अलग था क्योंकि, किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि सेफ्टी प्रोटोकॉल पर इस तरह का सरप्राइज मिलेगा. इस मुलाकात के बाद अचानक से सोशल मीडिया पर इस एसयूवी की चर्चा शुरू हो गई.

Advertisement

कार के रजिस्ट्रेशन नंबर (MH01EN5795) से जो डिटेल सामने आई उसके सबको हैरान कर दिया. ये टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट था. यह गाड़ी BS-VI मानकों के अनुरूप है और अप्रैल 2024 में रजिस्टर हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाल ही में अपडेट किए गए VIP मूवमेंट फ्लीट में शामिल इस SUV का फिटनेस सर्टिफिकेट अप्रैल 2039 तक वैध है और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जून 2026 तक वैलिड है.

Aurus Senat के बजाय फॉर्च्यूनर का चुनाव

लेकिन इस घटना का असली केंद्र कार के कागज़ात या सर्टिफिकेट नहीं थे, बल्कि गाड़ी का चुनाव था. यह फॉर्च्यूनर न तो पीएम मोदी के रेगुलर काफिले का हिस्सा है, न ही पुतिन इस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर राष्ट्रपति पुतिन जब भी विदेश यात्रा पर रहते हैं, तो वो भारी-भरकम और अत्याधुनिक सुरक्षा वाली Aurus Senat में सफर करते हैं. यह कार रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक स्टेट लिमोज़ीन कार है, जो अपने दमदार सेफ्टी के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

Vladimir Putin PM Modi
राष्ट्रपति पुतिन विदेश यात्रा के दौरान अपनी आधिकारिक कार Aurus Senat में सफर करते हैं. Photo PIB

लेकिन दिल्ली में पुतिन इस लिमोज़ीन में नहीं, बल्कि भारतीय फॉर्च्यूनर में सफर करते दिखे. यह बदलाव सिर्फ सुरक्षा से हटकर उनके और पीएम मोदी के बीच मौजूद आपसी भरोसे और सहज संबंधों का इशारा कर रहा था. दो दिग्गज लीडर्स के बीच एक रेगुलर एसयूवी में की गई ये यात्रा इस बात का गवाह बन रही थी कि दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर कितना भरोसा है.

Advertisement

कैसी है टोयोटा फॉर्च्यूनर

आम लोगों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर एक सामान्य कार से बढ़कर है. भारत में देश के दिग्गज राजनेता, सेलिब्रिटीज और सुरक्षा एजेंसियां भी इस एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. ये एसयूवी आपने पावरफुल रोड प्रेजेंस, दमदार इंजन और खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने की क्षमता के लिए जानी जाती है.

ग्लोबल मार्केट फॉर्च्यूनर की कहानी 2005 से शुरू होती है, जब टोयोटा ने इसे इंटरनेशनल मार्केट में उतारा. भारत में यह 2009 में लॉन्च हुई और जल्द ही अपनी दमदार बॉडी-ऑन-फ्रेम स्ट्रक्चर, भरोसेमंद इंजन और मजबूती के कारण SUV सेगमेंट में ‘किंग’ बन गई. सालों से यह पुलिस बलों, सुरक्षा एजेंसियों, VIP मूवमेंट और पॉलिटिकल फ्लीट का हिस्सा बनी हुई है.

फॉर्च्यूनर का फ़ोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम, हाईट, ग्राउंड क्लीयरेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस इसे कठिन से कठिन रास्तों पर भी बेजोड़ बनाते हैं. जिस एसयूवी में पुतिन और मोदी राइड पर निकले उसमें 2.8 लीटर की क्षमता के 4‑सिलेंडर, इन‑लाइन डीज़ल इंजन से लैस है, जो लगभग 201 बीएचपी की पावर और और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement