scorecardresearch
 

Royal Enfield: इस धांसू बाइक को चलाने वाले नहीं देखते माइलेज, एक महीने में बिक गईं 82235 यूनिट्स

Royal Enfield Sales: 350cc सेगमेंट रॉयल एनफील्ड की सालाना आधार पर 100% बढ़ी है. वहीं, ओवरऑल ईयरली ग्रोथ 86.33% की रही. हालांकि, महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री केवल 0.17% बढ़ी है.

Advertisement
X
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में तेज उछाल
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में तेज उछाल

पेट्रोल (Petrol) महंगा है, इसलिए अधिकतर लोग माइलेज वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन इन सबके बीच Royal Enfield को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. भले ही यह मालइेज में सबसे पीछे है. 
 
त्योहारी मौसम Royal Enfield की बिक्री में जबर्दस्त तेजी देखी गई. अक्टूबर महीने में इसकी कुल 82,235 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल के अक्टूबर के मुकाबले इस साल करीब दोगुनी रॉयल एनफील्ड की सेल हुई. पिछले साल अक्टूबर में कुल 44,133 यूनिट्स बिकी थीं. 


 350cc सेगमेंट में तेज उछाल
दरअसल 350cc सेगमेंट रॉयल एनफील्ड की सालाना आधार पर 100% बढ़ी है. वहीं, ओवरऑल ईयरली ग्रोथ 86.33% की रही. हालांकि, महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री केवल 0.17% बढ़ी है. घरेलू बाजार में बिक्री 88.44% फीसदी बढ़ी है. सितंबर-2022 में कंपनी ने ओरवऑल 82,235 यूनिट बेची थीं. 

बिक्री के आंकड़ों को देखें तो क्वलासिक 350 और हंटर 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही हैं. वहीं, 350cc से ऊपर के सेगमेंट में कंपनी को 10.16% की ईयरली ग्रोथ मिली. हालांकि महीने-दर-महीने के आधार पर मोटरसाइकिल की एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने सितंबर में 8,451 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो अक्टूबर में घटकर 5,707 यूनिट रह गईं. 

आने वाली है Royal Enfield की नई बाइक

नई बुलेट लाने की तैयारी में Royal Enfield

वहीं इस बीच मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में मार्केट लीडर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने 350cc पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने में जुटी है. कंपनी ने 2020 में जे-सीरीज इंजन वाली पहली बाइक Meteor 350 लॉन्च की थी. इसके बाद न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 को लॉन्च किया था और इस साल हंटर 350 को कंपनी ने माार्केट में उतारा है. अब कंपनी बुलेट 350 को नए लुक में उतारने की तैयारी में जुटी है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बुलेट 350 में अपग्रेडेशन के दौरान कुछ अधिक बदलाव नहीं किए जाएंगे. नई-जेन बुलेट अपने पुराने बोल्ड लुक के साथ ही मार्केट में नए कलेवर में आएगी. टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को स्पॉट किया गया. इस दौरान नई बुलेट 350 में नए बदलाव के रूप में हेडलैम्प और टेललैंप नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement