रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने हमले की पुष्टि कर दी है. पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त रूस और यूक्रेन पर टिकी हैं. हर कोई चाहता है कि युद्ध को रोका जाए और बातचीत के जरिये समस्या का समाधान निकाला जाए.
इस बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें लद्दाख को दो folk सिंगर मशहूर हिंदी फिल्म 'बॉर्डर' के गाने गा रहे हैं. गाने के बोल है- 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं...'
आनंद महिंद्रा ने की गाने की तारीफ
खास बात यह है कि इस गाने को लद्दाखी दो लोकप्रिय लोक गायक पद्मा डोलकर (Padma Dolkar) और स्टैनजिन नोर्गिस (Stanzin Norgais) ने गाया है. इन दोनों की आवाज में सेना दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गाने को शूट किया गया था.
Beautiful. But what strikes me— apart from their singing prowess—is the incredible breadth & diversity of our country & how music unites us.. https://t.co/MRaYV1giQe
— anand mahindra (@anandmahindra) February 24, 2022
इन दोनों कलाकारों ने इस लोकप्रिय देशभक्ति गाने को बेहद सुरीली आवाज में गाया है, जिसकी मुरीद आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर इन दोनों की तारीफ करते हुए लिखा है कि संगीत एक ऐसी चीज है, जो अलग-अलग परिवेश के लोगों को एकजुट करती है.
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया बेहद सक्रिय रहते हैं, वो आए दिन रोचक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम हुनरबाजों की तारीफ करने के साथ-साथ मदद भी करते हैं. Twitter पर आनंद महिंद्रा के करीब 8.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.