चीन में बना दुनिया का सबसे ऊंचा पुल जनता के लिए खोल दिया गया है. निझू नदी घाटी पर बना यह पुल चीन के दो दक्षिणी राज्यों यून्नान और गुझू को जोड़ता है. हजार से ज्यादा इंजीनियर और टेक्नीशियन लगाए गए थे. 1341 मीटी लंबा बेपेनझियांग पुल 2013 में बनना शुरू हुआ था. इसके निर्माण की लागत 14.4 करोड़ डॉलर है.