America में एक आकाशीय बिजली गिरी. इसके गिरते ही इसके नाम पर सबसे लंबी बिजली का रिकॉर्ड बन गया. इसने करीब अमेरिका के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक खुद को फैला लिया था. संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने इसे दुनिया की सबसे लंबी आकाशीय बिजली का दर्जा दिया है. यह 768 किलोमीटर लंबी थी. वैज्ञानिकों ने इसे मेगाफ्लैश (Megaflash) नाम दिया है. यह गिरी थी अप्रैल 2020 में. तब से लेकर अब तक दुनिया भर में गिरी बिजलियों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही थी. लेकिन यह बिजली सबसे लंबी निकली.